

यही नही, बिहार के नवादा जिले की अंकिता फौज में गहरी छाप छोड़ी है। अंकिता इलेक्ट्रोनिक वारफेयर डिविजन में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। वह पूणा के बाद भटिंडा में इलेक्ट्रोनिक वारफेयर का प्रतिनिधित्व कर रही है। बताया जाता है कि अंकिता आधे दर्जन प्रोग्राम तैयार की है, जिसका आर्मी में इस्तेमाल किया जा रहा है। अब अंकिता की सफलता से बुआ का नजरिया भी बदल गया है। बुआ अपनी भतीजी पर फ्रक महसूस करती हैं।
शिक्षा दीक्षा
बिहार के नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के चंडीनावां गांव की अंकिता शर्मा की शिक्षा दीक्षा आर्मी स्कूल में हुआ। तीसरी कक्षा तक की झांसी स्थित बबीना आर्मी पब्लिक स्कूल से की। आठवीं की पढ़ाई पठानकोट आर्मी पब्लिक स्कूल से की। आठवीं में पंजाब की टाॅपर रही थी। तब तत्कालीन मंत्री मोहनलाल ने सम्मानित किया था। दसवीं की पढ़ाई सेंट्रल स्कूल ग्वालियर और 12 वीं अम्बाला से पूरी की। दोनों परीक्षाएं में टाॅपर रही। फिर गुरू जमधेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार से बीटेक की पढ़ाई की। इसमें भी टाॅप रही। वह अंतर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व की। इसके पहले इंटर स्कूल बैडमिंटन चैम्पियनशिप बम्बई में रनर रही थी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
अंकिता के पिता अजय कुमार पांच साल पहले आर्मी में कर्नल के पद से रिटायर हुए हैं। अंकिता की छोटी बहन अपूर्वा शर्मा पूणे में इंफोसिस में आइटी कंसलटेंट हैं। जबकि भाई अंकुर चंडीगढ़ में इंफोसिस में सिस्टम इंजीनियर है। अंकिता की मां मीना शर्मा गृहणी हैं। रिटायरमंेट के बाद अंकिता के माता पिता फरीदाबाद में रहते हैं।
No comments:
Post a Comment